उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल विशेष मध्यान्ह भोजन में शामिल हुए
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले की सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम गवर्मेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक रीवा में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि खनिज, वाणिज्य, उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बच्चों के साथ हलुआ-पूड़ी खायी। कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्रा, महापौर ममता गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विभा पटेल, नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार सुमन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर बी.के. पाण्डेय, एसडीएम हुजूर अरूण विश्वकर्मा, जन प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Facebook Comments