जिला अस्पताल में आधुनिक टीकाकरण केन्द्र का होगा निर्माण
रीवा 29 अक्टूबर 2022. कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में कलेक्टर मनोज पुष्प की अध्यक्षता में जिला रोगी कल्याण समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिला चिकित्सालय की उपचार सुविधाओं में पिछले दो वर्षों में तेजी से विकास किया गया है। गत वर्ष कायाकल्प अभियान में जिला चिकित्सालय को पुरस्कृत भी किया गया। यहाँ स्वीकृत निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराएं। जिससे 300 बिस्तर में रोगियों को भर्ती करके उपचार की सुविधा दी जा सके। नई ओपीडी का निर्माण भी शीघ्र प्रारंभ कराएं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप जिला अस्पताल में सर्व सुविधायुक्त आधुनिक टीकाकरण केन्द्र के निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें। रोगी कल्याण समिति की राशि का उपयोग मितव्ययिता से करें। इसका उपयोग उपचार सुविधाओं को बेहतर बनाने में करें। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग की विभागीय रैंकिंग में गिरावट पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दोनों विभागों के अधिकारी रैंकिंग में सुधार के प्रयास करें। इसी के आधार पर अधिकारियों की सीआर लिखी जाएगी।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ केपी गुप्ता ने बताया कि जिला चिकित्सालय को इस वर्ष एक करोड़ 30 लाख 24 हजार 195 रुपए की आय विभिन्न मदों से हुई। अब तक 27 लाख 34 हजार 581 रुपए विभिन्न कार्यों में व्यय हुए हैं। इसमें साफ-सफाई, मजदूरी भुगतान, अस्पताल में सुधार तथा अन्य कार्यों में हुआ व्यय शामिल है। बैठक में खनिज मद से प्राप्त एक करोड़ 40 लाख रुपए से किए गए व्यय को भी मंजूरी दी गई। बैठक में जिला अस्पताल की रंगाई-पोताई, मरम्मत तथा फर्नीचर के लिए 10 लाख रुपए, विद्युत सब स्टेशन के वार्षिक रख-रखाव के लिए 10 लाख रुपए, सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा लिफ्ट की एएमसी कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएन मिश्रा, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास आशीष द्विवेदी, कार्यपालन यंत्री अनामिका सिंह एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।