स्वसहायता समूह के सदस्यों को दुग्ध उत्पादन का दिया गया प्रशिक्षण
स्वसहायता समूह के सदस्यों को दुग्ध उत्पादन का दिया गया प्रशिक्षण
रीवा 27 सितम्बर 2024. स्वरोजगार हेतु बैकयार्ड पोल्ट्री एवं महिला स्वसहायता समूह के सदस्यों को उनके पंचायत में पहुंचकर दुग्ध उत्पादन एवं उन्नत नस्ल की भारतीय गायों के रखरखाव के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। शासकीय कुक्कुट प्रशिक्षण विद्यालय में पदस्थ डॉ. धीरेन्द्र सिंह बघेल द्वारा बैकयार्ड पोल्ट्री के 31 तथा महिला स्वसहायता समूह के 101 प्रशिक्षाणार्थियों को पशु चिकित्सालय लक्ष्मणपुर एवं पंचायत भवन में प्रशिक्षण देकर गायों के रखरखाव तथा अधिक दुग्ध उत्पादन के संबंध में जानकारी दी गयी। संयुक्त संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण का सकारात्मक प्रभाव एवं उत्साह प्रशिक्षाणार्थियों में दिखा इसके परिणाम आने वाले दिनों में सार्थक होंगे और इस गतिविधि से जुड़े स्वसहायता समूह के परिवारों की दिशा और दशा बदलेगी। प्रशिक्षण में डॉ. पंकज सिंह, डॉ. डी.पी. सिंह, केवल सिंह सहित प्रशिक्षाणार्थी उपस्थित रहे।