कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों का जागरूक होना आवश्यक – सांसद
रीवा 16 जुलाई 2020. कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि अनलॉक होने तथा बड़ी संख्या में लोगों के जिले के बाहर से आने के कारण कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कठोर उपाय आवश्यक है। घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने तथा 2 गज की दूरी बनाकर रखने के निर्देशों का बहुत कम लोग पालन कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करना आवश्यक है। केवल प्रशासन के प्रयासों से इसमें सफलता नहीं मिलेगी। लोगों को जागरूक करने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जा सकता है। अनलॉक होने के बाद लगभग सभी दुकानें खुल गयी हैं। दुकानों में शासन के निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें।
सांसद श्री मिश्र ने कहा कि सभी व्यापारी स्वयं मास्क पहने तथा दुकान में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को भी मास्क पहनना अनिवार्य करे। जो व्यक्ति मास्क न लगाये हो तथा फिजिकल दूरी का पालन न कर रहा हो उसे सामग्री प्रदान न करे। पुलिस अधीक्षक अनावश्यक घूमने वाले लोगों, मास्क न पहनने वाले तथा अव्यवस्था फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें। बैठक में राज्य सभा सांसद श्री राजमणि पटेल ने कहा कि लॉकडाउन के कारण छोटे दुकानदारों तथा फुटकर व्यापारियों को बहुत हानि हुई है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रतिबंधात्मक उपाय करते समय इनकी आजीविका का ध्यान रखा जाय। विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह ने बैठक में कहा कि कोरोना संकट को दूर करने के लिए कठोर उपाय आवश्यक हैं। हर व्यक्ति को जिम्मेदारी लेनी होगी।
बैठक में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहा कि जिले में पिछले तीन दिनों में कोरोना संक्रमण के कई प्रकरण आये हैं, नगर पंचायत हनुमना में ही दो दिनों में 21 प्रकरण मिले हैं। संक्रमण का प्रमुख कारण बाहर से आने वाले व्यक्तियों का जांच न करना तथा क्वारेंटाइन न होना है। हनुमना, चाकघाट तथा जिले के अन्य प्रमुख प्रवेश स्थलों पर शीघ्र ही जांच नाके बनाये जायेंगे। जिले में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच कराने तथा 14 दिन क्वारेंटाइन करने की व्यवस्था की जायेगी। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन के निर्देशों तथा जिला आपदा प्रबंधन समिति में प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही की जायेगी। कोरोना का संक्रमण रोकने के साथ-साथ गरीबों की आजीविका चलती रहे इसके लिए प्रयास किये जायेंगे। जिले में कोरोना के उपचार के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है। जिले में प्रति दिन लगभग 500 कोरोना नमूनों की जांच की व्यवस्था है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए दिये गये निर्देशों का आमजनता द्वारा पालन करने पर ही संक्रमण को रोकने में हमें सफलता मिलेगी।
बैठक में सुझाव दिया गया कि रविवार के साथ-साथ शनिवार को भी जिले में पूर्ण लॉकडाउन किया जाये। बैठक में बाजार, पेट्रोल पंप, नर्सिंग होम, अस्पताल, होटल तथा प्रमुख सार्वजनिक स्थलों एवं कार्यालयों में भीड़ को नियंत्रित करने तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने का सुझाव दिया गया। बैठक में बड़ी संख्या में कोरोना के संदिग्ध रोगियों के नमूनों की जांच, रक्षाबंधन सोमवार को होने के कारण उसके एक दिन पूर्व रविवार को लॉकडाउन न करने का सुझाव दिया गया। बैठक में विधायक त्योंथर श्री श्यामलाल द्विवेदी द्वारा कोरोना से बचाव तथा त्योंथर क्षेत्र में बाढ़ से बचाव के लिए प्रभावी उपाय करने का सुझाव दिया गया। विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल ने हनुमना कंटेनमेंट क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्थाओं तथा खाद्यान्न वितरण व्यवस्था में सुधार के संबंध में सुझाव दिया। बैठक में विधायक मनगवां श्री पंचूलाल प्रजापति तथा व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों ने भी बाजार व्यवस्था के संबंध में कई सुझाव दिये। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी आरएस ठाकुर ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को केवल अप्रैल तथा मई माह का ही खाद्यान दिया जाना है। अब केवल पात्रता पर्ची वाले परिवारों को ही खाद्यान्न दिया जा रहा है। बैठक में नगर निगम के आयुक्त मृणाल मीणा, एडीएम इला तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, एसडीएम हुजूर फरहीन खान, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय तथा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।