उद्दोग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के मुख्य आतिथ्य मे रीवा मे सामूहिक विवाह समारोह 24 फरवरी को
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना तथा निकाह योजना के तहत जिला मुख्यालय में 24 फरवरी को सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि उद्योग वाणिज्य तथा खनिज मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल होंगे। कार्यक्रम मॉडल उ.मा. विद्यालय में आयोजित किया जा रहा है।
इस संबंध में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती सुचिता तिर्की ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह के लिए पात्र जोड़ों का पंजीयन सभी जनपद पंचायतों तथा नगरीय निकायों में किया जा रहा है। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी पात्र वर-कन्या के आवेदन पत्र प्राप्त कर उनका समग्र विवाह पोर्टल पर पंजीयन करायें। संयुक्त संचालक ने बताया कि जिला स्तरीय सामूहिक समारोह में निःशक्त वर-कन्या का भी विवाह किया जायेगा। इन्हें निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत दोनों के निःशक्त होने पर एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। यदि कोई सामान्य व्यक्ति किसी निःशक्त से विवाह करता है तो उसे दो लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इसके साथ-साथ इन्हें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 17 हजार रूपये की राशि एवं स्मार्ट फोन के लिए तीन हजार रूपये की राशि दी जायेगी। इन्हें भी पांच हजार रूपये मूल्य की घरेलू सामग्री का उपहार दिया जायेगा।