100 किलो वॉट का सोलर संयंत्र स्थापित करने वाला पुलिस मुख्यालय पहला सरकारी कार्यालय

270616n4270616n4 (1)

27-06-16

गृह मंत्री बाबूलाल गौर व ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया लोकार्पण

प्रदेश में पुलिस मुख्यालय पहला ऐसा सरकारी विभाग बना है जिसने 100 किलोवाट का सोलर संयंत्र अपने परिसर में ही स्थापित किया है। संयंत्र का लोकार्पण आज पुलिस मुख्यालय भवन के परिसर में गृह मंत्री श्री बाबूलाल गौर और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, खनिज संसाधन एवं जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में ओएसडी श्री ऋषि शुक्ला, एडीजी श्री पवन जैन, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी एवं उर्जा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

गृह मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा कि अपने भवन में 100 किलो वॉट का पॉवर प्लांट लगाने वाला पुलिस मुख्यालय पहला कार्यालय है। इस प्रयास से विभाग का काफी पैसा जो बिजली देयक पर खर्च हो जाता था, वह बचेगा। श्री गौर ने कहा कि प्रदेश की पुलिस आधुनिकता के कई कदम उठा रही है। मध्यप्रदेश डॉयल 100 सेवा शुरू करने वाला भी देश में पहला राज्य है और अब उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्य इसे अपना रहे हैं। श्री गौर ने कहा कि सिंहस्थ में भी हमारी पुलिस ने जन-सेवा की भावना के साथ बेहतरीन कार्य कर अपने को प्रमाणित किया है।

ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने पुलिस मुख्यालय को इस प्रोजेक्ट के लिए बधाई देते हुए कहा कि इससे समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा। श्री शुक्ला ने कहा कि मुख्यालय का सुंदर भवन अभी तक उच्च तकनीकों से लैस था और सबसे पहले सोलर प्लांट लगाने से एक और बड़ा काम पूरा हुआ है। इस प्रयास से पुलिस मुख्यालय का बिजली का बिल अब एक तिहाई कम हो जाएगा। श्री शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लाख 20 हजार मेगावॉट क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य मध्यप्रदेश को दिया है। श्री शुक्ल ने कहा कि इसे पूरा करने के लिए इतनी जमीन उपलब्ध होना मुमकिन नहीं इसलिए हमें भवनों की छतों का उपयोग करना होगा। उर्जा मंत्री ने कहा कि जनता को सौर ऊर्जा के लिए प्रेरित करने के लिए अब सरकार 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी देने पर विचार कर रही है। श्री शुक्ल ने बताया कि नीमच में एशिया का सबसे बड़ा सौर प्लांट स्थापित हो गया है। दुनिया का सबसे बड़ा सौर संयंत्र रीवा में लगाने जा रहे हैं।

पुलिस महानिदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यालय भवन की उर्जा की आवश्यकता को पूरा करने के लिए वैकल्पिक उर्जा स्त्रोतों का उपयोग करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि यह प्लांट मुख्यालय के भवन की आवश्यकता की एक तिहाई प्रतिशत उर्जा की पूर्ति करेगा। श्री सिंह ने वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोतों के उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि अब ऐसे छोटे – छोटे संयंत्र भी आ रहे हैं जिन्हें अपने घरों पर लगाया जा सकता है।

ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष श्री विजेन्द्र सिंह सिसौदिया ने कहा कि पुलिस मुख्यालय द्वारा यह कदम उठाये जाने से जनता में भी सौर ऊर्जा को लेकर विश्वास पैदा होगा और इसकी अपने आप ही ब्रांडिंग होगी। प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री मनु श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग के चलते पर्यावरण पर खतरा बढ़ रहा है ऐसे में पुलिस मुख्यालय का प्रयास प्रशंसनीय है। प्रदेश देश में ऐसा पहला राज्य बन गया है जहाँ सबसे अधिक सौर संयंत्र स्थापित हुए हैं। उन्होंने बताया कि इण्डियन ऑयल के सहयोग से खजुराहो में 500 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र जल्द ही लगाने जा रहे हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *