शिक्षा से ही समाज का समग्र विकास संभव है – राजेन्द्र शुक्ल

2satna arinfo.in 05-03-16.

प्रभारी मंत्री ने तिघरा हाईस्कूल के नवनिर्मित भवन का किया लोर्कापण

प्रदेश के ऊर्जा खनिज साधन एवं जनसंपर्क मंत्री तथा सतना जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का समग्र विकास संभव है। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के विकास को प्राथमिकता देते हुये विद्यालयो का उन्नयन और संसाधन बढाने के प्रयास सतत् किये जा रहे है। प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल शनिवार को बिरसिंहपुर तहसील के तिघरा में 56 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित हाईस्कूल भवन के लोर्कापण अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सांसद गणेश सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, पूर्व पार्षद राजेश सिंह गहरवार, कृषि स्थाई समिति के सभापति शांतिभूषण पाण्डेय, निविदाकार अतुल सिंह, अजय सिंह एवं जय सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी के.एल.कुशवाहा, डाईट प्राचार्य अंजनी त्रिपाठी भी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने शिलापट्टिका अनावरण और फीता काटकर तिघरा हाईस्कूल के भवन का विधिवत लोर्कापण किया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की सरकार ने गॉव की शिक्षा और उसके विकास पर विशेष जोर दिया है। केन्द्र और राज्य की सरकारे गरीब और गॉव के कल्याण और विकास के लिये केन्द्रित है। उन्होने कहा कि विगत 10 वर्षो में जहां भी आवश्यकता हुई है वहां पूरे संसाधनो के साथ स्कूलो का उन्नयन किया गया है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाने अनेक प्रयास कर रही है। नई फसल बीमा योजना तैयार कर सरकार ने किसानो की वर्षो की तमन्ना पूरी की है।
सांसद गणेश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि तिघरा का हाईस्कूल भवन क्षेत्र के लिये एक बडीउपलब्धि है। देश और प्रदेश की सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट कल्याणकारी और बुनियादी जरूरतो के हिसाब से पूरी तरह अनुकूल है। यह बजट गॉव गरीब किसानो नौजवानो महिलाओ के लिये अवसर लेकर आया है। हर खेत मे सिंचाई का पानी पहुचे और हर गॉव मे बिजली पहुचाने का संकल्प भी सरकार ने लिया है। उन्होने कहा कि प्रदेश की 17 सिंचाई परियोजनाओ के लिये भी सरकार ने भरपूर बजट उपलब्ध कराया है। पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के स्तर का सुधार और विकास एक बडी आवश्यकता रही है। विगत वर्षो में 11 हायर सेकेण्डरी स्कूल नये खुल जाने से छात्र-छात्रओ को काफी सहूलियत हुई है। उन्होने क्षेत्र की समस्याओ की ओर प्रभारी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *