विन्ध्य व्यापार मेले का शुभारंभ उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल करेंगे

rajendra shukla

विन्ध्य महोत्सव 2017-18 के कार्यक्रमों का शुभारंभ आज 7 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से आयोजित कैशलेस रीवा साइकिल मैराथन (रीवा दर्शन) से होगा। साइकिल मैराथन में 15 वर्ष आयु से अधिक के युवा भाग ले सकेंगे। यह साइकिल मैराथन इंजीनियरिंग कालेज से प्रांरभ होकर सिरमौर चौराहा, आमहिया, प्रकाश चौराहा, शिल्पी प्लाजा, कालेज चौराहा, सिरमौर चौराहा होते हुए इंजीनियर्रिग कालेज में समाप्त होगी। बालक एवं बालिका वर्ग हेतु प्रथम पुरस्कार 5 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार तीन हजार रूपये व तृतीय पुरस्कार दो हजार रूपये दिये जायेंगे।
आज 7 अप्रैल को ही इंजीनियरिंग कालेज ग्राउंड में विन्ध्य व्यापार मेला, विन्ध्य शिल्प मेला, विन्ध्य बाल खेल मेला व विन्ध्य व्यंजन मेला का भी शुभारंभ होगा। प्रदेश के उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल आज 7 अप्रैल को शाम 7 बजे इंजीनियरिंग कालेज परिसर में विन्ध्य व्यापार मेला का शुभारंभ करेंगे। इसी क्रम में व्यंकट भवन में प्रातः 9 बजे से प्रातः 11 बजे तक पेंटिग प्रतियोगिता, दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जबकि कन्या महाविद्यालय में प्रातः 11 बजे से  दोपहर 12 बजे तक विन्ध्य केश सज्जा प्रतियोगिता, व दोपहर 12 बजे से अपरान्ह एक बजे तक विन्ध्य प्रदेश पारंपरिक परिधान प्रतियोगिता आयोजित होगी। खेल आयोजन की श्रृंखला में 7 व 8 अप्रैल को टी.आर.एस. कालेज मैदान में प्रातः 9 बजे से फुटबाल टूर्नामेंट आयोजित किया गया है। जिसमें प्रथम पुरस्कार पाँच हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार तीन हजार रूपये, व तृतीय पुरस्कार दो हजार रूपये विजयी टीम को मिलेगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *