ऊर्जा मंत्री द्वारा ईको पार्क का अवलोकन

rewa04062016b5

प्रदेश के ऊर्जा,खनिज एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज सांयकाल नगर की बीहर नदी के मध्य स्थित टापू पर निर्मित किए जा रहे, ईको टूरिज्म पार्क की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने आईलेंड में वृक्षा रोपण की कार्य-योजना की जानकारी ली और कहा कि वृक्षा रोपण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करें। वाउन्ड्री बाल के किनारे नीम,आम,कदम्ब आदि के पौध रोपण की भी उन्होंने चर्चा की। राजेन्द्र शुक्ल ने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों से विद्युतीकरण, केबलिंग की जानकारी ली। उन्होंने लैंप पोस्ट लगाएं जाने के बारे में पूछताछ की। एजेंसी के प्रतिनिधियों ने उन्हें बताया कि 175 से 200 लैंप पोस्ट आई लैंड में लगाए जाएंगे। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ट्रांसफार्मर का कार्य शीघ्र पूरा करें। उन्होंने कहा कि प्रकाश व्यवस्था इस तरह से करें कि सम्पूर्ण टापू जगमगाता दिखे और लोगों के आकर्षण का केंद्र बने।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *