पन्ना टाइगर रिजर्व में दिखे 2 नवजात बाघ शावक

040316n2

040316n1

पन्ना टाइगर रिजर्व में फिर बाघों के कुनबे में बढ़ोत्तरी हुई है। रिजर्व में बाघिन पन्ना-213 को गत दिवस दो शावकों के साथ देखा गया। बाघिन और शावकों की सुरक्षा के लिए मॉनिटरिंग व्यवस्था सख्त कर दी गयी है। पन्ना-213 ने तीसरी बार शावकों को जन्म दिया है। इसके पूर्व के 4 बच्चे, जिनमें एक बाघ और 3 बाघिन है, बड़े हो चुके हैं।

पन्ना में बाघ बिल्कुल समाप्त हो चुके थे। वर्ष 2009 में बाघों की पुनस्थापना हुई। पन्ना-213 इसी पुनस्थापना की प्रथम बाघिन टी-2 पहली संतान है। बाघ शून्य हो चुके पन्ना में आज लगभग 32 बाघ हैं। पन्ना मध्यप्रदेश का अकेला टाइगर रिजर्व है जहाँ बाघों को कॉलर पहनाया गया है। कॉलर की वजह से बाघों के संचरण का पता चलता रहता है और उनकी बेहतर सुरक्षा और रख रखाव किया जा रहा है।

Facebook Comments
No Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *