मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का भूमिपूजन संपन्न

पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक ने किया भूमिपूजन

रीवा 14 मई 2022. रीवा शहर में मरीजों की सुविधा के लिए नई संजीवनी क्लीनिक स्थापित की जाएंगी। इन स्वीकृत संजीवनी क्लीनिक में से 4 संजीवनी क्लीनिक का भूमिपूजन पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया। श्री शुक्ल ने चिरहुला मंदिर के पास वार्ड नम्बर 43, साकेत बस्ती कुठुलिया वार्ड नम्बर 45, श्रम कल्याण केन्द्र पचमठा वार्ड नम्बर 35 तथा शासकीय स्कूल चोरहटा के पास वार्ड नम्बर 4 में उन्होंने भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री शुक्ल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने तथा अस्पतालों से मरीजों की भीड़ को रोकने व मोहल्ले में स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य से शहर में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोली जा रही हैं। यह क्लीनिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की तरह कार्य करेंगी जहाँ प्राथमिक जांच की भी सुविधा रहेगी। यहाँ एक डॉक्टर सहित चिकित्सकीय स्टॉफ उपलब्ध रहेंगे। शासकीय क्लीनिक ऐसे स्थानों पर प्राथमिकता से खोली जा रही हैं जहाँ घनी आबादी है। यहाँ के लोगों को अब सामान्य बीमारी के उपचार के लिए संजय गांधी या जिला अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुसार लोगों को दरवाजे पर इलाज की सुविधा मिलेगी जो मील का पत्थर साबित होगी। रीवा विधायक ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ शासन की मूलभूत सुविधाओं का लाभ आमजन को दिलाना सरकार का कत्र्तव्य है। शहर में विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक कार्य किए गए हैं। गंभीर बीमारी के इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण कराया गया है। पूर्व से संचालित संजय गांधी अस्पताल में इलाज की बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए गांधी मेमोरियल हास्पिटल का कायाकल्प किया गया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री जी की मंशानुसार मोहल्लों में संजीवनी क्लीनिक खोले जा रहे हैं ताकि मोहल्लावासी यहाँ सामान्य बीमारी का उपचार करा सकें। उल्लेखनीय है कि संजीवनी क्लीनिक के प्रत्येक भवन के लिए 24.13 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। पूर्व से ही शहर में तीन संजीवनी क्लीनिक संचालित हो रही हैं। पांच स्थानों पर संजीवनी क्लीनिक के भवन रिपेयरिंग कराए जाएंगे। इस प्रकार इन सबको मिलाकर शहर में बारह संजीवनी क्लीनिक संचालित होने लगेंगी। भवन निर्माण का कार्य नगर निगम द्वारा आगामी पांच माह में पूर्ण करा लिया जाएगा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *