रीवा को शिक्षा के क्षेत्र में मजूबत बनाने के लिये कोई कसर नही छोडी जायेगी : पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय रीवा परिसर में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन संपन्न

रीवा 16 अक्टूबर 2021. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय रीवा परिसर में प्रथम चरण के तहत विभिन्न निर्माण कार्य पूर्ण हो गये हैं। इस कड़ी में कक्षाओं, भव्य परिसर तथा 250 सीटर आकर्षक आडिटोरियम का निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है।फेज़-2 के तहत 60 सीटर कन्या छात्रावास, गेस्ट हाउस, खेल मैदान, स्टूडेंट सेंटर तथा कांक्रीट रोड व ड्रेनज निर्माण कार्य कराया जा रहा है। 300 मीटर लंबी तथा 7.5 मीटर चैडी एप्रोच कांक्रीट रोड के अलावा ड्रेनज निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर श्री शुक्ल ने में कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय रीवा परिसर शिक्षा के क्षेत्र में एक बडी उपलब्धि है। यहां अध्ययन करने वाले छात्रों को शिक्षा से संबंधित सभी सुविधायें प्राप्त हो सकेंगी। यहां पढने वाले विद्यार्थी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर प्रदेश ही नहीं देश में भी अपना योगदान दे सकेंगे एवं उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि परिसर के निर्माण में कई अडचनें आयीं लेकिन उन सभी अडचनों को दूर कर क्रमबद्ध तरीके से परिसर का निर्माण किया जा रहा है और अब यह पूर्णता की ओर है। उन्होने कहा कि रीवा को शिक्षा के क्षेत्र में मजूबत बनाने के लिये कोई कसर नही छोडी जायेगी।

विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि परिसर में कन्या छात्रावास के निर्माण से दूर दूराज से शिक्षा प्राप्त करने आई छात्राओं को भी सुविधा प्राप्त हो सकेगी जिससे वे सुगमता से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि कला एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार एवं इनसे संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हेतु रीवा में 1,000 सीटर कृष्णा राजकपूर आडीटोरियम का निर्माण कराया जा चुका है, जिसमें कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक लगातार आयोजन किये जा रहे हैं। इसी क्रम में छोटे कार्यक्रमों के आयोजन हेतु इस परिसर में भी 250 सीटर आकर्षक एवं भव्य आडीटोरियम का निर्माण कराया जा रहा है जिससे यहां पर भी कार्यक्रमों के आयोजन किये जा सकेंगे। पत्रकारिता विश्वविद्यालय के सुंदर और आकर्षक परिसर निर्माण कराये जाने के लिये श्री शुक्ल ने संविदाकार दीपक शर्मा को बधाई दी तथा शेष कार्यों को भी शीघ्र पूरा कराये जाने की बात कही, जिससे आगामी जनवरी माह में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इसका उद्घाटन कराया जा सके। कार्यक्रम में माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय परिसर के प्रभारी बृजेंद्र शुक्ल, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह, सहायक यंत्री वीर सिंह, प्रभारी सहायक यंत्री हिमांशु वर्मा, संविदाकार दीपक शर्मा, सहित अन्य संबधितजन उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *