जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता परिषद के निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्र निर्धारित

रीवा 13 जनवरी 2020. आगामी 17 जनवरी को आयोजित होने वाले म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद के निर्वाचन कार्य संपन्न कराने हेतु रीवा में षष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हितेन्द्र कुमार मिश्रा को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
न्यायाधीश श्री मिश्र ने बताया कि जिला न्यायालय परिसर में 17 जनवरी 2020 को मतदान प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पन्न होगा। मतदान हेतु चार केन्द्र बनाये गये हैं। प्रथम केन्द्र अधिवक्ता संघ रीवा के ग्राउंड फ्लोर के हाल में नामांकन वर्ष 1962 से 1996 तक (सीरियल नम्बर एक से 648 तक), मतदान केन्द्र क्रमांक-दो अधिवक्ता संघ हाल प्रथम तल स्वर्गीय रामायण प्रसाद पाण्डेय स्मृति सभागार में वर्ष 1997 से वर्ष 2002 तक (सीरियल नम्बर 649 से 1269 तक) एवं तहसील अधिवक्ता संघ मनगवां से संबंधित मतदाता क्रमांक एक से 71 तक तथा तहसील अधिवक्ता संघ रायपुर कर्चुलियान से संबंधित मतदाता क्रमांक एक से 35 के मतदाता मतदान कर सकेंगे। जबकि मतदान क्रमांक तीन में वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र के ऊपर के हाल (एडीआर भवन) रीवा में नामांकन वर्ष 2003 से वर्ष 2007 तक (सीरियल नम्बर 1270 से 1998 तक) एवं कुमारी माधवी पाण्डेय तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 4 वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र के नीचे का हाल (एडीआर भवन) रीवा में नामांकन वर्ष 2008 से वर्ष 2019 (सीरियल नम्बर 1999 से 2658 तक) एवं श्रीमती सविता तिवारी मतदान कर सकेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान हेतु स्टेट बार काउसिंल आफ मध्यप्रदेश द्वारा जारी परिचय पत्र, संबंधित अधिवक्ता संघ सदस्य के रूप में जारी परिचय पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी परिचय पत्र मान्य होंगे। मतदान हेतु निर्वाचन अधिकारी के रूप में अपर सत्र न्यायाधीश श्री सुधीर सिंह राठौर, श्री मुकेश कुमार यादव, श्री सुबोध कुमार विश्वकर्मा, श्री आसिफ अबदुल्ला, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री योगीराज पाण्डेय, जिला रजिस्ट्रार रीवा श्री महेन्द्र कुमार उइके, न्यायिक मजिस्ट्रेट रीवा श्री कमलनाथ जयसिंहपुरे एवं श्री अनुपम तिवारी को नियुक्त किया गया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *