रीवा में प्रधानमंत्री मोदी की ऐतिहासिक सभा

20 नवंबर रीवा. आज रीवा के एस ए एफ ग्राउंड में आयोजित चुनावी सभा को प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित किया ।एक लाख से ऊपर पहुंची जनता को सामने पाकर प्रधानमंत्री अत्यधिक प्रसन्न थे बघेली भाषा में “अपना पनचन का प्रणाम” संबोधन से प्रधानमंत्री ने अपना भाषण प्रारंभ किया। प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार तथा मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की जन हितैषी कार्यों की चर्चा की। साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रदेश को असली विकास कार्य करने का मौका इन साढे 4 वर्षों में मिला है जब प्रदेश के साथ केंद्र में भी हमारी सरकार बनी है। फिर से मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का जनता से आशीर्वाद मांगते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों की ताकत से प्रदेश प्रगति की और ऊंचाइयों तक पहुंच जाएगा। रीवा संभाग की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मोदी ने प्रचार करते हुए प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील जनता से की ।

मंच पर रीवा विधानसभा प्रत्याशी  राजेंद्र शुक्ल सेमरिया से केपी त्रिपाठी सिरमौर से देवराज सिंह मनगवां से पंचूलाल प्रजापति गुढ से नागेंद्र सिंह देवतालाब से गिरीश गौतम त्योंथर से श्यामलाल द्विवेदी अमरपाटन से रामखिलावन पटेल रैगांव से जुगलकिशोर बागरी आदि उपस्थित रहे ।आज के विशाल जनसमूह को देखकर मोदी अत्यधिक प्रसन्न थे और अपनी पिछली यात्रा का भी उन्होंने संस्मरण सुनाया।जब वे 2014 में लोकसभा चुनाव के लिए यहां आए थे आपने शिकायत भरे लहजे में कहा कि उस समय आप ज्यादा संख्या में नहीं आए इस बार बहुत ज्यादा संख्या में आए हैं। इसके लिए मैं आप सबका धन्यवाद करता हूं ।मोदी ने अपने भाषण में सौर ऊर्जा को विशेष प्राथमिकता दी। किसान सौर पंप से सिंचाई कर सकेगा ,प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना की बात की मोदी ने प्रधानमंत्री आवास की बात की प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे शिक्षा का विषय हो चाहे स्वास्थ्य का विषय हो गरीब से गरीब व्यक्ति को अच्छी से अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं अब मिलने लगी हैं ।रीवा की जनता ने भी अपने प्रधानमंत्री का अत्यधिक प्रसन्नता के साथ स्वागत किया और भाजपा प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देने की हामी भरी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *