पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक के साथ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

रीवा 12 जुलाई 2021. रीवा को हरा-भरा व बाग-बगीचों का शहर बनाने की परिकल्पना में आज एक श्रंखला और जुड़ी जब रथयात्रा के पावन पर्व पर हरियाली महोत्सव के तहत लक्ष्मणबाग गौशाला परिसर में 1111 फलदार पौधों के लगाने का लक्ष्य लेकर वृक्षारोपण की शुरूआत की गई। लक्ष्मणबाग गौशाला परिसर में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल, पूर्व मंत्री श्री पुष्पराज सिंह, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, डीएफओ चन्द्रशेखर सिंह सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि वृक्षारोपण को जन आन्दोलन बनाकर ही ग्रीन रीवा का संकल्प पूरा होगा। रीवा में विद्यालय के परिसरों, शासकीय परिसरों, सड़क के किनारों में पौधे लगाकर बाग-बगीचों का शहर बनाया जायेगा। इसमें सभी लोग अपनी सहभागिता निभायें। श्री शुक्ल ने बताया कि व्यवस्थित वृक्षारोपण करने वाले विद्यालयों, शासकीय परिसरों को प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार 25 हजार, तृतीय पुरस्कार 15 हजार तथा सांत्वना पुरस्कार स्वरूप दस हजार रूपये की राशि दी जायेगी। उन्होंने कहा कि रीवा में अधोसंरचना विकास के साथ सघन वृक्षरोपण कर इसे हरीतिमायुक्त सुंदर शहर बनाना है ताकि इसकी सुंदरता आकर्षण का केन्द्र बने। श्री शुक्ल ने लक्ष्मणबाग परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि अपने नाम के अनुरूप लक्ष्मणबाग में पुन: फलदार पौधों के रोपण से बाग का विस्तार होगा तथा नदी के किनारे वृक्ष लगने से कटाव रूकेगा। उन्होंने कहा कि नदी के पानी को स्वच्छ कर इस पावन व पवित्र स्थल एवं गौ आश्रय को स्थल आकर्षक व दर्शनीय स्थल के तौर पर विकसित किया जायेगा।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि विधायक रीवा श्री शुक्ल के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्य में सभी की सहभागिता आवश्यक है। वृक्षारोपण कर हम आने वाली पीढ़ी को वृक्षों के माध्यम से ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिये जागरूक कर पायेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री जी के अंकुर अभियान में वृक्ष लगाकर उसकी फोटो एप में भेजने व इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जुड़ने की अपील भी की। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पेड़ लगाकर व उनका संरक्षण कर हम आगे आने वाली पीढ़ी को सुखद भविष्य देंगे। इस पुनीत कार्य में सभी को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिलों के सभी थाना परिसरों में वृक्षारोपण कराया जा रहा है।
इससे पूर्व लक्ष्मणबाग गौशाला संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि लक्ष्मणबाग गौशाला परिसर में 1111 फलदार पौधे लगाने का संकल्प है। प्रथम चरण में 111 फलदार पौधों का रोपण कर इनको संरक्षित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सतना निवासी आशीष कुमार ने गौशाला के संरक्षण व संवर्धन हेतु पचास हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की है। कार्यक्रम में वृक्षारोपण कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मुकेश येंगल ने ग्रीन रीवा के तहत वृक्षारोपण अभियान के विषय में विस्तार से जानकारी दी तथा रीवा शहर के प्राचीन नामों का वृक्षों के साथ संबंध के विषय में बताया। कार्यक्रम का संचालन जिला गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने किया तथा आभार प्रदर्शन वनमण्डलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह द्वारा दिया गया।
विधायक श्री शुक्ल सहित गणमान्य अतिथियों ने गौ आश्रय स्थल लक्ष्मणबाग गौशाला में गाय का पूजन कर आहार खिलाया। रथयात्रा के पावन पर्व पर श्री राजेन्द्र शुक्ल, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह सहित संभ्रान्तजनों ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं सुभद्रा की पूजा अर्चना कर रीवा जिले के सुख समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में राजभान सिंह, महेन्द्र सराफ, शेषमणि पटेल, देवेन्द्र पाण्डेय बेधड़क, राजगोपाल मिश्रा चारी, प्रबोध व्यास, विवेक दुबे, डॉ. विनोद श्रीवास्तव, लक्ष्मणबाग संस्थान के सीईओ अनिल दुबे, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रवीण पाठक सहित अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक व लक्षमणबाग संचालन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *