रीवा शहर में 20 केन्द्रों में आज लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज

रीवा 04 जुलाई 2021. कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत रीवा जिले में व्यापक टीकाकरण किया जा रहा है। इसके तहत 5 जुलाई को केवल कोविशील्ड की दूसरी डोज लगायी जायेगी। इसके लिये रीवा शहर में 20 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि 5 जुलाई को कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज नहीं लगायी जायेगी। केवल कोविशील्ड की दूसरी डोज लगेगी। रीवा नगर निगम क्षेत्र में आयुर्वेद अस्पताल निपनिया, सरस्वती स्कूल दीनदयालधाम पड़रा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरी, संजीवनी स्वास्थ्य केन्द्र ढेकहा, मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल विश्वविद्यालय रोड, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोदाबाग तथा जनता कालेज अनंतपुर रीवा में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह सरस्वती स्कूल इंदिरा नगर, गायत्री स्कूल अरूण नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रतहरा, पीके स्कूल सिरमौर चौराहा, मानस भवन शिल्पी प्लाजा के पास, संजय गांधी अस्पताल के मनोरोग विभाग में टीके लगाये जायेंगे। इसी तरह कमला नेहरू स्कूल बाणसागर कालोनी, वेदान्ता स्कूल छत्रपति नगर, एसएएफ चौराहा के समीप सिंधु भवन, कन्या स्कूल घोघर, शासकीय एसके स्कूल में वार्ड क्रमांक-34 तथा शासकीय एसके स्कूल में ही वार्ड क्रमांक 35 के लिए तथा स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरहुला कालोनी में टीके लगाये जायेंगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *