रीवा सांसद द्वारा कोरोना संक्रमित गांवो का भ्रमण

प्रशासन की सक्रियता एवं जन जागरूकता से कोरोना संक्रमण की दर में आ रही है कमी

रीवा 08 मई 2021. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये प्रशासनिक स्तर पर विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधि भी सक्रियता से विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी में सांसद जनार्दन मिश्रा ने रीवा शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर आमजनों को कोरोना महामारी से बचने की समझाइश दे रहे हैं।
सांसद जनार्दन मिश्र ने हनुमना जनपद के दो हजार जनसंख्या वाले ग्राम बावनगढ़ का भ्रमण किया। जहां लगभग 55 व्यक्ति कोरोना संक्रमित थे। प्रशासन की सक्रियता व लोगों की जागरूकता से अब संक्रमित व्यक्ति धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं। अब वहां केवल 26 कोरोना संक्रमित व्यक्ति ही शेष हैं। सांसद ने लोगों के घरों में बाहर से उनसे पूछताछ की तथा इलाज के साथ अन्य व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी ली। उन्होंने देवरा, खटखरी एवं धरमपुरा में भ्रमण कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सचिव, ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण जनों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाने व स्वच्छता रखने की अपील की तथा कहा कि हम सब मिलकर कोरोना से जंग जीतेंगे। सांसद श्री मिश्र ने गत दिवस त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पटहट एवं जनपद पंचायत सिरमौर के ग्राम पंचायत कररिया एवं करमई में तहसीलदार एवं ग्राम सचिव की उपस्थिति में क्वारेंटीन लोगों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की तथा ग्रामीणजनों से घर पर रहने एवं मास्क पहनने के लिये आग्रह किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *