महाराजा गोल्ड कप टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट मे शामिल हुए पूर्व मंत्री रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल

महाराजा गोल्ड कप  टेनिस बाल टूर्नामेंट
वार्ड 9 10 और 35 की रोमांचक जीत
बढ़ रही क्रिकेट प्रेमियों की भीड़
रीवा 14 फरवरी। विश्वविद्यालय स्टेडियम में चल रही में महाराजा गोल्ड कप
बाल टेनिस टूर्नामेंट प्रतियोगिता में क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ बढ़ती जा
रही है मैच के दौरान कई रोमांचक और रोचक खेल देखने को मिले। रविवार को
भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने अपने
साथियों के साथ स्टेडियम पहुंचे और खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया तथा
रोमांचक मैच का आनंद उठाया।
आज का  पहला मैच वार्ड 35 एवं 36 के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले
बल्लेबाजी में 36 वार्ड ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर  112 रन बनाये।  फिर
बल्लेबाजी करने उतरी वार्ड 35 की टीम ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 114 रन
बना कर मैच जीत लिया। मैच के मुख्य अतिथि अजीत सिंह गहरवार, शैलेंद्र
सिंह एवं आशू सोंधिया रहे।
मैन ऑफ द मैच 35 वार्ड के खिलाडी बृजेन्द्र को मिला । उन्होंने 15 गेंदों
में 29 रन बनाये,और  मैन ऑफ द मैच अपने नाम किया। एंपायर
शिवम कुमार द्विवेदी राजीव सिंह बघेल रहे। दूसरे मैच  मे मुख्य अतिथि
राजीव सिंह सेरा (एडवोकेट) सतीश सिंह( वार्ड 9 पार्षद) रहे।
अगला मैच वार्ड 10 एवं 43 के बीच खेला गया जिसमें 43 वार्ड ने टॉस जीतकर
बॉलिंग करने का फैसला लिया। बैटिंग करने उतरी वार्ड 10 की टीम ने 10 ओवर
में अपने 9 विकेट खोकर 105 रन बनाये। दूसरी पारी में रनों के पीछा करने
उतरी वार्ड 43 की टीम ने 10 ओवरों में 3 विकेट देकर 104 रन में आल आउट हो
गई। मैन ऑफ द मैच
शिव मोहन सिंह  ने 14 गेंद में  34 रन और 2 ओवर में 1 विकेट लेकर  अपने
नाम किया। इसी तरह वार्ड 09 एवं 25 के बीच मैच में वार्ड  25  ने टॉस
जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया। वार्ड 09 की टीम पहले बल्लेबाजी में
10 ओवर में अपने 6 विकेट गिराकर 147 रन बनाये।  सेकंड बल्लेबाजी करने
उतरी वार्ड 25 की टीम ने 9 ओवर में 10 अपने विकेट गिराकर  62 रन ही बना
पाई।
वार्ड 9 के खिलाडी आदर्श गौतम ने 19 गेंदों में 47 रन और 3 ओवर में 20 रन
देकर  2 विकेट  लेकर मैन ऑफ द मैच अपने नाम किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *