रीवा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की संरचना रोम के कॉलेजियम पर आधारित – राजेन्द्र शुक्ल

रीवा 19 अक्टूबर. पूर्व मंत्री वर्तमान रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने आज अपने फेसबुक एकाउंट से रीवा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स तथा एक समाचार पत्र मे छपी रोम के 2000 वर्ष पुराने कॉलेजियम के फोटो साझा करते हुए लिखा है कि रीवा मे निर्माणाधीन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स इसी कॉलेजियम की संरचना पर आधारित है।इटली की राजधानी  रोम की 2000 वर्ष पुरानी खेल संरचना जिसे कॉलेजियम कहते हैं जिसका भग्नावशेष आज भी है जिसकी बैठक व्यवस्था 65000 की थी। जिसमें इतने लोग एकसाथ युद्ध कलाओं को देख सकते थे दुनिया की सात आश्चर्य मे यह शामिल है। रीवा मे  लगभग 10 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स इसी संरचना पर आधारित है। यह निर्माणाधीन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स राजेन्द्र शुक्ल की मेहनत का ही प्रतिफल है। रीवा के चहुंमुखी विकास के लिए सदैव चिंतन तथा साकार  परिश्रम करने वाले विकास पुरुष के रूप मे विन्ध्य क्षेत्र ही नही पूरे मध्यप्रदेश मे ख्यातिप्राप्त राजेन्द्र शुक्ल का यह सपना जल्द ही साकार होकर विन्ध्य के खेलप्रेमियों को समर्पित होगा। रीवा विश्वविद्यालय स्टेडियम के बगल मे यह स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बन रहा है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *