आदर्श विज्ञान महाविद्यालय द्वारा किया गया कालेज चलो अभियान के तहत रैली का आयोजन

रीवा। उच्च शिक्षा विभाग के नियमानुसार शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा द्वारा रैली का आयोजन किया गया जिसके तहत रैली के माध्यम से विद्यालय के छात्र छात्राओ को महाविद्यालय मे प्रवेश से संबंधित समस्त जानकारिया दी गई तथा महाविद्यालय मे संचालित योजनाओं के बारे मे बताया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. पंकज श्रीवास्तव द्वारा रैली को महाविद्यालय से रवाना किया गया जो कि महाविद्यालय से रवाना होकर शा आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गई जहाॅ महाविद्यालय के प्राध्यापको द्वारा विद्यालय के शिक्षको को विद्यालय मे अध्ययनरत् छात्र छात्राओ को महाविद्यालय मे प्रवेश हेतु प्रेरित करने संबंधी सुझाव दिये। उसके बाद महाविद्यालय के प्राध्यापको ने छात्रो से रुबरु होकर छात्रो को भी महाविद्यालय मे प्रवेश से संबंधित समस्त जानकारियां दी गई।
ए ग्रेड से नवाजे गए शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय ने कालेज चलो अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान के तहत कालेज स्टाफ द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर कालेज की प्रवेश प्रक्रिया, उपलब्ध कोर्स, सुविधाओं की जानकारी देकर विद्यार्थियों को कालेज में एडमिशन के लिए जागरुक किया जा रहा है। उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय  शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों द्वारा आसपास के विद्यालयों मे जाकर कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत 12वीं पास विद्यार्थियों से संपर्क कर उन्हें कॉलेज के प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी गई। विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी उच्च शिक्षा मप्र डॉ.धीरेन्द्र शुक्ल के आदेशानुसार कॉलेज चलो अभियान का आरंभ हो गया है। शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. उमेश पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश के महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया 2019-20 के प्रभावी संचालन के लिए कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत  शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में प्रचार-प्रसार एवं व्यापक तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस मौके पर 12वीं उतीर्ण विद्यार्थियों से संपर्क किया जा रहा है। महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया के संदर्भ में शासन द्वारा संचालित योजनाओं एवं महाविद्यालय में उपलब्ध पाठ्यक्रम से संबंधित सुविधाओं की जानकारी हेतु महाविद्यालय द्वारा शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा शासकीय मार्तण्ड क्रमांक 02 के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से सम्पर्क स्थापित किया गया। अभियान मे महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ. उमेश पाण्डेय के साथ साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. ओम प्राकाश गुप्ता, डॉ. दिनकर प्रसाद शुक्ला, डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. संजीव दुबे, डॉ. एच.एन. गौतम,  डॉ. अभिलाषा श्रीवास्तव, डॉ. नीलम पाण्डेय, डॉ. बीना शर्मा डॉ. अनीता तिवारी, डॉ. विनीता आर कश्यप, डॉ. यश कुमार सिंह, डॉ. शैलेन्द्र, डॉ. रजीव सिंह, डॉ. आरती तिवारी,  डॉ. ओम प्रकाश साहू  ने विद्यालयों में जाकर महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी के साथ शासन द्वारा संचालित छात्र कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। अभियान मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पंकज श्रीवास्तव  व अन्य स्टॉफ सदस्य द्वारा नए प्रवेश हेतु अधिक से अधिक विद्यार्थियों काे प्रोत्साहित किया ।
Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *