पीड़ित मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है -राजेंद्र शुक्ल

पीड़ित मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है -राजेंद्र शुक्ला

सिंधु यूथ विंग द्वारा दीन दुखियों को कंबल फल एवं गर्म कपड़े
बांटे गए
रीवा 16 दिसंबर 22 सिंधु यूथ विंग द्वारा दीन दुखियों के सहायतार्थ वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय श्री हीरालाल तनवानी  की स्मृति में दिनांक 16/12/ 2022 दिन शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे कोठी कंपाउंड रीवा स्थित श्री कामेश्वरनाथ जी मंदिर के पास फल,मिष्ठान,कंबल एवं गर्म कपड़े वितरण का कार्यक्रम पूर्वमंत्री एवं रीवा विधायक  राजेंद्र शुक्ल  के मुख्य आतिथ्य तथा वरिष्ठ समाजसेवी सरदार प्रहलाद सिंह  की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।इस शुभ अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वामी हंसदास एवं स्वामी स्वरूपदास जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राजेंद्र शुक्ल  ने सिंधु यूथ विंग के पदाधिकारियों को उक्त कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आज वर्तमान समय में पीड़ित मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। समाज के ऐसे व्यक्ति जिन्हें वास्तव में जरूरत है उन तक पहुंचकर उनको चिन्हित कर उन्हें सेवा उपलब्ध कराने की यह सिंधु यूथ विंग की पहल अन्य समाजसेवी संस्थाओं के लिए अनुकरणीय है। आपने आगे कहा कि सिंधु यूथ विंग रीवा द्वारा चलित प्याऊ,शव शीतयंत्र,गरीब,अनाथ,छात्र-छात्राओं तथा बच्चों को समय-समय पर कपड़े,किताबें,फल,बिस्कुट तथा अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान करने के सेवा कार्य किए जाते हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी सरदार प्रहलाद सिंह ने उपस्थित सभी समाजसेवी संस्थाओं एवं गणमान्य नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि कंबलों का वितरण चिन्हित कर संस्था द्वारा आज किया गया और आगे भी जैसी आवश्यकता होगी दीन-दुखियों के सहायतार्थ वितरण का कार्य सदैव किया जाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती सुषमा पांडेय ने किया।कार्यक्रम के अंत में संस्था के संरक्षक सचिन डूडानी ने आमंत्रित सभी अतिथियों उपस्थित गणमान्य नागरिकों पत्रकार बंधुओं एवं छायाकार बंधुओं के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्रह्माकुमारी आश्रम  बी.के.प्रकाश भाई,लॉयन अनुराधा श्रीवास्तव,वरिष्ठ समाजसेवी संतलाल आहूजा, कन्हैयालाल मंगलानी,रमेश मंसानी,पप्पू मंजानी,कमलेश सचदेव,शंकर साहनी,राजकुमार टिलवानी,अनिल बुधवानी,रमेश सोनेता,मोहनलाल तनवानी,हासानंद तनवानी, समाजसेवी गिरीश शर्मा,सुरेश बिश्नोई,मनोज अग्रवाल,हरीश वाद्यवानी,रज्जू कुंगवानी,श्याम बजाज,विजय रामवानी,मनोहर कटारिया,पंकज नारवानी,जयराम गंगवानी,गिरीश जीवनानी,अशोक टिलवानी,प्रतीक मेघानी,अनिल लखवानी,आशीष ठारवानी,प्रदीप खुशलानी,मनीष ठारवानी सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *