मंत्री श्री शुक्ल द्वारा श्री निदा फाजली के निधन पर शोक व्यक्त
जो जी चाहे वो मिल जाए ऐसा कब होता है
हर जीवन जीवन जीने का समझौता होता है
आती सांस को पाना जाती सांस को खोना है
जीवन क्या है चलता फिरता एक खिलौना है
निदा फाजली
जनसम्पर्क, ऊर्जा एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने उर्दू के प्रसिद्ध शायर, लेखक तथा गीतकार श्री निदा फाजली के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। श्री शुक्ल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्वर्गीय श्री फाजली को शायरी विरासत में मिली थी। अपने लेखन तथा अनूठी शैली के लिए वे मशहूर थे।
जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
Facebook Comments