सुचारू और सतत् बिजली आपूर्ति के ठोस एवं व्यापक इंतजाम
मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा उज्जैन में 22 अप्रैल से होने वाले सिंहस्थ कुंभ महापर्व में सुचारू और सतत् बिजली आपूर्ति के लिए ठोस एवं व्यापक व्यवस्थाएँ की गयी हैं। सिंहस्थ के लिए उज्जैन तथा मेला क्षेत्र में 220 के.व्ही. का एक और 132 के.व्ही. के तीन सब-स्टेशन से बिजली आपूर्ति की जायेगी। साथ ही 220 के.व्ही. सब-स्टेशन शंकरपुरा-उज्जैन, 132 के.व्ही. सब-स्टेशन रताड़िया, 132 के.व्ही. सब-स्टेशन ज्योति नगर एवं 132 के.व्ही. सब-स्टेशन भेरूगढ़ से बिजली आपूर्ति होगी।
प्रत्येक सब-स्टेशन में दोहरी बिजली आपूर्ति की व्यवस्था के साथ लगभग 500 मेगावॉट की पारेषण क्षमता स्थापित की गयी है। सुरक्षा की दृष्टि से पंचक्रोशी मार्ग तथा भीड़ वाले क्षेत्र में सिंगल डिस्क इंसुलेटर स्ट्रिंग को डबल डिस्क इंसुलेटर में परिवर्तित किया गया है। लाइनों की रुटीन पेट्रोलिंग, टॉप पेट्रोलिंग, ट्री चापिंग, जम्पर टाइटनिंग तथा डिस्कों की पीआईडी टेस्टिंग का कार्य किया गया है। इस व्यवस्था से सम्पूर्ण क्षेत्र में बिजली की निर्बाध आपूर्ति होगी।
लाइनों के मेंटेनेंस के लिए उज्जैन में उपलब्ध कार्मिकों के अलावा अन्य ट्रांसमिशन कंपनी के 82 प्रशिक्षित तकनीकी कार्मिकों एवं अभियंताओं को तैनात किया गया है। ये अतिरिक्त अभियंता तथा तकनीकी कार्मिक मेला क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति बनाये रखेंगे। लाइनों के रख-रखाव के लिए तकनीकी दस्ते को पर्याप्त वाहन उपलब्ध करवाये गये हैं। मेला क्षेत्र में हॉट लाइन मेंटेनेंस गैंग की व्यवस्था भी की गयी है।