उन्नीस एकड़ भूमि पर बनेगा जिला न्यायालय भवन ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों के साथ की चर्चा
इंजीनियरिंग कालेज के समीप कुल 19 एकड़ भूमि पर जिला न्यायालय भवन का निर्माण किया जायेगा। भवन परिसर में ही न्यायाधीशों के आवास, अधिवक्ताओं के चैम्बर तथा दूकानों का भी निर्माण होगा। सम्पूर्ण निर्माणकार्य पर कुल 73 करोड़ की लागत अनुमानित की गई है।
प्रदेश के ऊर्जा, खनिज एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज इस परिपेक्ष्य में स्थानीय राजनिवास में कलेक्टर राहुल जैन, ई.ई.पी.आई.यू. वसीम खान और निर्माण एजेंसी सीता होम्स प्रा. लि. इंदौर के प्रतिनिधि के साथ चर्चा की और उनसे आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रस्तावित न्यायालय भवन परिसर का नक्शा भी देखा और मुख्य भवन, आवागमन के मार्ग, पार्किंग, वकीलों के चैम्बर, दूकानों आदि के लोकेशन की जानकारी ली। राजेन्द्र शुक्ल ने निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि पूरी गुणवत्ता के साथ भवन का निर्माण हो और वह सुन्दर, आकर्षक और गरिमामय दिखाई दे।