त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड विधानसभा चुनाव के आज आएंगे परिणाम

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी।पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में हुए चुनाव के एक्जिट पोल के आंकड़े बड़े उलटफेर का खुलासा कर रहे हैं।तीनों राज्यों में से त्रिपुरा में मुख्य मुकाबला वामदल और भाजपा के बीच है।भाजपा करीब 30 साल से सत्ता पर काबिज़ सीपीएम को उखाड़ फेंकने की कोशिश में है।वहीं मेघालय में एक्जिट पोल ने काग्रेस की चिंता बढ़ा दी है।

शनिवार सुबह आठ बजे तीनों राज्यों में मतगणना शुरू हो जाएगी और ईवीएम में कैद चुनाव नतीजे सामने आने लगेंगे।दोपहर बाद तक तस्वीर साफ हो जाएगी।

त्रिपुरा में 18 फरवरी को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ था और करीब 90 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।त्रिपुरा में मुख्य मुकाबला लेफ्ट और बीजेपी के बीच है।

मेघालय में 60 सदस्यों की विधानसभा में से 59 सीटों पर मतदान हुआ था।मेघालय में 28 फरवरी को मतदान हुआ था। मेघालय में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, एनपीपी और बीजेपी के बीच है। उधर नगालैंड में पूर्व मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के अंगामी-2 से निर्विरोध चुने जाने के बाद वहां भी 59 सीटों पर मतदान कराया गया। नगालैंड चुनाव में बीजेपी एनडीडीपी गठबंधन का मुकाबला सत्ताधारी एनपीएफ के साथ है।

बात अगर एग्जिट पोल की करें तो पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में हुए चुनाव के एक्जिट पोल के आंकड़े उलटफेर का खुलासा कर रहे हैं। एग्जिट पोल के अनुसार, त्रिपुरा के अलावा मेघालय और नगालैंड के विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी बड़ी पार्टी बनकर उभरती हुई दिखाई दे रही है। त्रिपुरा में जहां सीपीएम का किला ध्वस्त होता दिखाई दे रहा है।वहीं मेघालय चुनाव को लेकर एग्ज़िट पोल साफ तौर पर ये संकेत दे रहे हैं कि यहां कांग्रेस अपनी सरकार बचाने में विफल होती दिखाई दे रही है। नगालैंड में एनपीएफ के हाथ से सत्ता खिसकती दिखाई दे रही है।यहां भाजपा गठबंधन को बड़ा लाभ होता दिखाई दे रहा है। एनडीपीपी और भाजपा बड़े दल के तौर पर उभरते दिख रहे हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *