पिछले 6 महीने में 31 लाख नौकरियों का हुआ सृजन: नीति आयोग
नीति आयोग द्वारा जारी बयान के अनुसार EPFO के डेटा के आधार पर सितंबर 2017 से फरवरी 2018 तक पेरोल में 31.1 लाख नए लोग जोड़े गए हैं जो सभी आयु वर्ग के हैं। आयोग ने कहा कि जॉब्स का असल डेटा इससे कुछ अधिक होगा।
सरकार ने फॉर्मल यानी औपचारिक क्षेत्र में मासिक पेरोल रिपोर्टिंग की शुरुआत की है जिससे नई नौकरियों के आंकड़ों का पता लगाया जा सकेगा। नीति आयोग ने कहा कि पेरोल का मासिक डेटा अर्थव्यवस्था, नई नौकरियों और नीतियों की साफ तस्वीर पेश करेगा। 25 अप्रैल को उम्र पर आधारित पेरोल डेटा तीन एजेंसियों ने साझा किया है। एंप्लॉयीज प्रविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO), एंप्लॉयीज स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (ESIC) और पेंशन फंड रेग्युलेटरी ऐंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने यह डेटा नीति आयोग को मुहैया कराया है।
नीति आयोग ने अपने बयान में कहा कि ये आंकड़े आंख खोलने वाले और जॉब्स को लेकर लग रही अटकलों का जवाब हैं। आयोग ने बताया कि इन तीन एजेंसियों द्वारा पेरोल का डेटा हर महीने जारी होगा और जिससे जॉब्स के आंकड़ों के लिए सर्वे पर निर्भर नहीं रहना होगा।
Facebook Comments