कोलारस, मुंगावली में 22 फरवरी की शाम 5 बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार
बाहरी व्यक्तियों को मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले छोड़ना होगा निर्वाचन क्षेत्र
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस एवं अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा उपचुनाव वाले क्षेत्र में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले अर्थात 22 फरवरी की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जायेगा। दोनों उपचुनाव के लिए 24 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। प्रचार थमने के बाद राजनैतिक-दलों एवं उम्मीदवारों की रैली,सभाएं आदि नही हो सकेगी ।
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस एवं अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा उप चुनाव के लिये 24 फरवरी शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के नियत 48 घंटे पहले यानि 22 फरवरी की शाम 5 बजे के बाद बाहरी व्यक्तियों को निर्वाचन क्षेत्र छोड़ने के निर्देश हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह ने दोनों जिलों को उक्त निर्देश का पालन करवाने के लिए कहा है।
Facebook Comments