गुजरात में आज थमेगा पहले चरण का प्रचार
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा। जहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात भाजपा के एससी, एसटी मोर्चा और गुजरात के तटीय क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे,वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्री भी राज्य में कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात भाजपा के एससी, एसटी मोर्चा और गुजरात के तटीय क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से आज बातचीत करेंगे। यह बातचीत ऑडियो ब्रिज के ज़रिए होगी। प्रधानमंत्री का सूरत में चुनावी रैली को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।
गुजरात में प्रधानमंत्री का धुआंधार चुनावी प्रचार जारी है। धंधुका की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री ने राम मंदिर के मसले पर कांग्रेस की राजनीति पर क़रारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में इस मसले को लटकाने की कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री ने कपिल सिब्बल को बेनकाब करने के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड का धन्यवाद किया।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्री पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी राज्य में चुनाव प्रचार में जुटे है। शनिवार को होने वाले प्रथम चरण के मतदान में कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों के लिए 977 उम्मीदवार मैदान में हैं।