प्रदेश में 90 करोड़ 35 लाख यूनिट अधिक बिजली सप्लाई बिजली की माँग में 1000 मेगावॉट से अधिक की वृद्धि
मध्यप्रदेश में वर्ष 2015 के दिसंबर माह में वर्ष 2014 के दिसंबर माह की तुलना में 90 करोड़ 35 लाख यूनिट बिजली अधिक सप्लाई की गयी है। राज्य में वर्ष 2015 के दिसंबर माह में 659 करोड़ 72 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई की गयी, जबकि वर्ष 2014 में इसी दौरान 569 करोड़ 37 लाख यूनिट बिजली सप्लाई की गयी थी। वर्ष 2015 में 11 दिसंबर को प्रदेश में सर्वाधिक 21 करोड़ 62 लाख 50 हजार यूनिट बिजली की सप्लाई की गयी। वहीं वर्ष 2014 में 2 दिसंबर को 20 करोड़ 23 लाख 47 हजार यूनिट बिजली की सप्लाई की गयी थी।
प्रदेश में वर्ष 2015 के दिसंबर माह में बिजली की माँग 10 हजार 841 मेगावॉट तक पहुँच गयी, जिसकी आपूर्ति सफलता से की गयी। बिजली की यह सर्वोच्च माँग 25 दिसंबर को दर्ज की गयी। वर्ष 2014 में 9 दिसंबर को 9,832 मेगावॉट की माँग दर्ज हुई थी। वर्ष 2015 में दिसंबर माह में बिजली की माँग में 1000 मेगावॉट से अधिक की वृद्धि दर्ज हुई है।
वर्ष 2015 के दिसंबर माह, जो सिंचाई की दृष्टि से रबी सीजन का सबसे महत्वपूर्ण माह है, में बिजली की आपूर्ति पिछले वर्ष की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक हो गयी है।