प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंस प्रगति में की चर्चा मध्यप्रदेश में खाद्य नागरिक आपूर्ति क्षेत्र में अच्छा कार्य
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज विभिन्न राज्य के मुख्य सचिव से विभिन्न परियोजनाओं और आधार कार्ड निर्माण, खाद्य नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण और अन्य विषय पर वीडियो कान्फ्रेंस प्रगति (प्रो -एक्टिव गर्वनेन्स एंड टाइमली इम्पलीमेंटेशन) चर्चा की। मध्यप्रदेश में राशन कार्ड बनाने और उपभोक्ता सामग्री के ऑन लाइन आवंटन के कार्य की सराहना हुई। देश में मध्यप्रदेश सहित गुजरात और छत्तीसगढ़ राज्य इस कार्य में सबसे आगे हैं। मध्यप्रदेश में राशन की दुकानों तक खाद्यान्न पहुँचाने के कार्य को व्यवस्थित रुप प्रदान किया गया है। प्रधानमंत्री ने अन्य राज्यों से भी ऐसी ही उपलब्धि अर्जित करने की अपेक्षा की। मध्यप्रदेश में एक करोड़ 15 लाख 29 हजार 224 परिवार के राशन कार्ड ऑन लाइन किए जा चुके हैं। इन्हें वेब साइट पर देखा जा सकता है।
वीडियो कान्फ्रेंस में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती अरुणा शर्मा ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश में विभिन्न योजनाओं की राशि के साथ ही छात्रवृत्ति, पेंशन आदि की राशि हितग्राही के खाते में सीधे ट्रांसफर करने की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कामन डेटा से हितग्राही को लाभान्वित करने के कार्य की प्रशंसा की। आज की वीडियो कान्फ्रेंस में कुछ राज्यों में जन-समस्याओं के निराकरण की व्यवस्था और बड़ी परियोजनाओं के लंबित निर्णय कार्य की प्रगति की जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री प्रतिमाह मुख्य सचिवों से चर्चा करते हैं ।