कलेक्टर रीवा की पहल पर उत्तरप्रदेश पहुंचकर जिले के नौ बच्चों का किया गया टीकाकरण
मिशन इन्द्रधनुष के तहत जिले में सघन अभियान चलाकर शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। इस अभियान में ए.एन.एम. के साथ ही टीकाकरण दलों द्वारा घर-घर, गांव-गांव जाकर हर बच्चों को टीका लगाया जाता है ताकि आने वाले समय में बच्चों में बीमारियों का बचाव हो सके।
इसी अभियान के तहत जिले के दूरस्थ उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे जवा जनपद के गांव बड़ाछ में ए.एन.एम. द्वारा टीकाकरण किया जा रहा था। उसे गांव पहुंचने पर पता चला कि उस गांव के नौ बच्चे टीकाकरण से छूट रहे हैं जिसके माता-पिता जीविको पार्जन के लिये उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद जिले के बिहरिया शिवराजपुर में पत्थर की खदान में काम कर रहे हैं। यह बात ए.एन.एम. उर्मिला विश्वकर्मा ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी को बताई। खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा यह जानकारी कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के संज्ञान में लायी गयी। कलेक्टर ने तत्काल पहल करते हुए खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.के. पाण्डेय को टीम गठित कर उत्तरप्रदेश के बिहारिया शिवराजपुर जाकर उन नौ बच्चों का टीकाकरण करने के निर्देश दिये।
गठित टीकाकरण टीम ने उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद जिले के बिहरिया शिवराजपुर में नौ बच्चों का टीकाकरण कर मिशन इन्द्रधनुष के अभियान को सार्थक करने का कार्य किया। यह सब संभव हुआ कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की पहल पर जिन्होंने यह ठान लिया है कि जिले का कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटे नहीं।