उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने टी. आर. एस. कालेज में वितरित किये स्मार्ट फोन

news-no-57

उद्योग एवं खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये। महाविद्यालय की छात्रा कात्यायिनी शुक्ला सहित अन्य विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी झलक उठी स्मार्ट फोन पाकर। आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये उद्योग मंत्री ने कहा कि भारत युवाओं का देश है । हमारी 65 प्रतिशत आवादी 35 वर्ष से कम आयु की है । डिजटल इंडिया की क्रांति से जुड़कर छात्र- छात्राएं आधुनिक तकनीक व सूचनाओं से परिचित होंगीे । दुनिया में विभिन्न विकास के क्षेत्रों में क्या हो रहा है यह जान सकेगे और इस दिशा में परिश्रम कर सफलता के नये आयाम स्थापित कर सकेगे । उन्होंने छात्र-छात्राओ को जीवन में कुछ बनने के अवसर को हाथ से न जाने देने की सीख देते हुए समय के सदुपयोग की सलाह दी। उद्योग मंत्री ने मुख्यमंत्री जी की इस महत्वपूर्ण योजना के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे छात्र-छात्राओं को अत्याधुनिक सूचनाओं से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में उद्योग मंत्री ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया । फोन वितरण के पहले उन्होने भारत माता के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । उन्होने यहा अलंकारिक मत्स्य प्रजनन केन्द्र,सर्टीफिकेट पाठ्क्रम और रसायन विज्ञान प्रयोग शाला का लोकार्पण किया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सांसद जर्नादन मिश्रा महापौर ममता गुप्ता महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रामलला शुक्ल प्रभारी विधि विभाग डा. आर एन तिवारी ,अखंड प्रताप सिंह , उप प्राचार्य डा. अजय शंकर पाण्डेय विधायक प्रतिनिधि विवेक दुवे सहित बड़ी संख्या में छात्र – छात्राये उपस्थित थे ।
उद्योग मंत्री ने कहा कि रीवा क्षेत्र का विकास तेजी से हो रहा है । रीवा मध्य प्रदेश ही नही देश के नक्शे पर उभर रहा है । उन्होने कहा कि यदि गूगल पर लायन  सफारी सर्च करे तो साउथ अफ्रिका का नाम आता है और यदि व्हाइट टाइगर  सफारी सर्च करे तो विन्ध्य क्षेत्र के मुकुन्दपुर का नाम आता है । उद्योग मंत्री ने कहा कि सिचाई के साधनों का विस्तार फोर लाइन सड़के बनने से लगातार क्षेत्र का विकास हो रहा है । अब रीवा बदल रहा है और विकास की क्षेत्र में तेजी से बढ रहा है । कार्यक्रम को सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने सम्बोधित किया
उद्योग मंत्री ने महाविद्यालय में शोध विशेषांक कौटिल्य पत्रिका अर्चना, मासिक पत्र कैम्पस
का विमोचन किया । उद्योग मंत्री ने महाविद्यालय के सभागार के पुर्ननिर्माण के लिये 25 लाख की राशि विधायक निधि से देने की घोषणा की । उन्होने कहा की सभागार के पुर्ननिर्माण के लिये लगने वाली शेष राशि अन्य किसी योजना से दिलाये जायेगी । महाविद्यालय के प्राचार्य ने कार्यक्रम में बताया कि सभागार के पुर्ननिर्माण को सवा करोड़ की लागत आयेगी । जिसमें सांसद द्वारा 25 लाख की राशि प्राप्त हो गयी है ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *