बचत खाते को आधार व मोबाइल नंबर से लिंक कराएं
पोस्ट ऑफिस में बचत, आवर्ती व सावधि जमा, मासिक आय योजना, सुकन्या समृद्धि तथा वरिष्ठ नागरिक जमा खाता संचालित करने वाले ग्राहकों से अपील की गई है कि वे तत्काल अपने खाते को आधार एवं मोबाइल नंबर से लिंक कराना सुनिश्चित करें। जिन खाताधारकों ने खाता खुलवाने के दौरान अपना आधार नंबर उपलब्ध नहीं कराया था, वे 31 दिसम्बर तक अल्प बचत खाते को लिंक करा सकते हैं। इसके लिए स्वप्रमाणित आधार कार्ड की छायाप्रति एवं मूल आधार कार्ड के साथ डाकघर में सम्पर्क करने की सलाह दी गई है। आधार कार्ड के पता में अंतर होने की स्थिति में अन्य मान्य दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकता है। इसी तरह खात में हुए लेन-देन की तुरंत जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से मोबाइल नंबर को लिंक कराना अनिवार्य किया गया है। लिंक कराने की सुविधा समस्त सीबीएस डाकघरों में निःशुल्क उपलब्ध है।
Facebook Comments