उप मुख्यमंत्री ने नैकहाई शौर्य स्मारक का किया निरीक्षण

उप मुख्यमंत्री ने नैकहाई शौर्य स्मारक का किया निरीक्षण

रीवा 29 दिसम्बर 2024. रीवा के बघेल राजवंश के कार्यकाल में रीवा राज्य में दुश्मनों के आक्रमण का बघेलखण्ड के सपूतों ने मुहतोड़ जवाब दिया। यहाँ के सेनानायकों और वीर सैनिकों की शौर्यगाथा चोरहटा में नैकहाई में लिखी गई। नैकहाई में वीरों की स्मृति में शौर्य स्मारक स्थापित किए गए हैं। इन शौर्य स्मारकों को सुरक्षित और संरक्षित रखने के कार्य का उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने जायजा लिया। उप मुख्यमंत्री ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को सौन्दर्यीकरण के लिए स्वीकृत विभिन्न कार्यों को समय सीमा में पूरा कराने के निर्देश देते हुए कहा कि नैकहाई स्मारक को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करें। इसके बाउन्ड्रीवॉल और मेनगेट का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराएं। परिसर में वीर शहीदों की छतरियों के जीर्णोद्धार के लिए एक करोड़ 25 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है। इसके निविदा की कार्यवाही पूरी करके कार्य शीघ्र शुरू कराएं जिससे 8 फरवरी को वीरों के बलिदान दिवस पर नैकहाई शौर्य स्मारक का विधिवत उद्घाटन किया जा सके। इस अवसर पर क्षेत्रीय संचालक औद्योगिक विकास केन्द्र यूके तिवारी, कार्यपालन यंत्री औद्योगिक विकास निगम केके गर्ग तथा हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *