राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फार यूनिटी का हुआ आयोजन
लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती आज 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी। इस अवसर पर रन फार यूनिटी का आयोजन हुआ तथा उपस्थित जनों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी गयी।
सरदार पटेल की जयंती एकता दिवस व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि राष्ट्रीय संकल्प दिवस के अवसर पर आज स्थानीय पी.के. स्कूल के पास आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन मिश्र ने राजनेताओं के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित किये तदुपरांत एकता दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। एकता दौड़ समान तिराहे में जाकर सम्पन्न हुई जहाँ सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रृद्धासुमन अर्पित किये गये। इससे पूर्व उपस्थित जनों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ सांसद द्वारा दिलाई गयी।
इस दौरान कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, कमिश्नर नगर निगम सौरभ कुमार सुमन, सीईओ जिला पंचायत मयंक अग्रवाल अपर कलेक्टर बी.के. पाण्डेय सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के जवान, छात्र-छात्राएं व स्थानीय जन बड़ी संख्या में उपस्थिति थे।