मुख्यमंत्री ने समाधान ऑनलाइन में किया आमजनों की समस्याओं का निराकरण

रीवा 03 जनवरी 2023. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से आयोजित समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में आमजनों की समस्याओं का निराकरण किया। मुख्यमंत्री ने नीमच, अलीराजपुर, शहडोल, मुरैना, अनूपपुर जिलों के आवेदकों की समस्याओं की सुनवाई की। मुख्यमंत्री ने अशोक नगर, बालाघाट, भिण्ड तथा शिवपुरी जिलों के आवेदकों के भी प्रकरणों का निराकरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन विभागों में अधिक शिकायतें दर्ज हो रही हैं उनका कारण पता लगाएं। प्रकरणों के निराकरण की उच्च स्तर से लगातार समीक्षा करें। प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही करें। सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में अच्छा कार्य करने पर मुख्यमंत्री ने जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिहोर तथा छतरपुर जिलों की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास, उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, लोक निर्माण तथा तकनीकी शिक्षा विभाग को प्रकरणों के तत्परता से निराकरण के निर्देश दिए। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कमिश्नर कार्यालय के एनआईसी केन्द्र से कमिश्नर अनिल सुचारी, एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव, डीआईजी मिथिलेश शुक्ला तथा संभागीय अधिकारी शामिल हुए।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *