चित्रकूट श्री भागवत धाम में श्री भागवत कथा ,हवन पूजन एवं भंडारा प्रसाद वितरण सम्पन्न
चित्रकूट में नयागॉव स्थित राजगुरू आचार्य आश्रम के पीठाधीश्वर श्रीश्री 1008 संकर्षण रामानुजाचार्य (बडे महाराज) के 85 वें प्राग्ट्योत्सव के अवसर पर शुक्रवार से श्रीमद् भागवत धाम हनुमान धारा मे शुरू हुये श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन, हवन पूजन एवं प्रसाद वितरण भण्डारा कार्यक्रम ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के साथ हजारों श्रद्धालुओं के बीच गुरु पूजा तथा भगवत नाम के जयकारों के साथ सम्पन्न हुआ।
कथा वाचक श्री श्री 108 श्री युवराज स्वामी बद्री प्रपन्नाचार्य जी महराज के सानिध्य में यज्ञ हवन पूजन जनसंपर्क मंत्री मध्यप्रदेश शासन राजेन्द्र शुक्ल तथा हजारों श्रद्धालुओं ने सम्पन्न किया।
राजगुरू आचार्य आश्रम नयागॉव के संयोजकत्व मे नवनिर्मित श्री भागवत धाम के कथा पण्डाल मे भगवत प्रेमानुरागी भक्तजन एवं भारत वर्ष के सम्पूर्ण शिष्य गण ने भागवत कथा का श्रवण किया। वहीं कथा पण्डाल के समीन बने विशाल यज्ञ मण्डप मे 51 कुण्डो पर श्रीमद भागवत के 18 हजार श्लोको से भागवत परायण विद्धानो द्वारा भक्तजनो से सवा क्विंटल की हव्य सामग्री प्रतिदिन हवन आहूति समर्पित कराई गई। देश देशांतर के सभी प्रांतो से आये हजारो भक्त एवं शिष्यजन ने पूज्य गुरूदेव के सानिध्य मे प्यार और आनंद की अनुभूति के साथ यह सृष्टि कल्याणार्थ धर्म कार्य संपादित किया।