ऊर्जा मंत्री द्वारा कृषि उपज मंडी करहिया में 10 करोड़ रूपये के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

rsji-26-12-2015-1rsji-26-12-2015-

प्रदेश के ऊर्जा एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में तीन करोड़ रू. लागत की फल-सब्जी मंडी, तीन सौ एम.टी. गोदाम निर्माण लागत एक करोड़ बीस लाख रू., सी.सी. सड़क एवं रोड निर्माण कार्य लागत तीन करोड़ तिहत्तर लाख रू. तथा कृषक विश्राम गृह लागत 20 लाख रू. का लोकार्पण किया और सी.सी. सड़क एवं शेड निर्माण कार्य लागत 2 करोड़ 20 लाख रूपये का भूमि पूजन भी किया गया। इसके साथ ही उन्होंने अनाज एवं फल सब्जी व्यापारियों को प्लाट एवं दूकान योजना का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र, अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति छोटेलाल कोल, अध्यक्ष जनपद पंचायत रीवा के .पी. त्रिपाठी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, मंडी समिति के पदाधिकारी व सदस्य तथा कृषक एवं व्यापारी गण और आम जन उपस्थित रहें।

मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सर्व सुविधा युक्त कृषि उपज मंडी रीवा के लिए एक उपलब्धि हैं। इस मंडी को हमें ए ग्रेड की मंडी बनाना हैं। उन्होंने कहा कि कृषक समृद्ध होगा तो देश समृद्ध होगा। इसी आशय से हमारी सरकार किसानों के प्रति संवेदना शील हैं। किसानों को सिंचाई, विद्युत, कृषि ऋण, बोनस, समर्थन मूल्य, विद्युत बिलों में राहत और खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही हैं जिससे खेती लाभ का धन्धा बन सके। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मण्डी किसानों के लिये मार्केटिंग उपयुक्त स्थान है। उन्होंने मण्डी अधिकारियों से कहा कि सभी निर्माण कार्यो को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाना सुनिश्चित करें।

   सांसद रीवा जनार्दन मिश्र ने इस अवसर पर किसानों से कहा कि वे कृषि कार्य को गंभीरता से लें। कृषि के साथ-साथ फल-फूल-सब्जी के उत्पादन पर भी ध्यान दें जिससे आय के स्त्रोत बढ़े। पशुपालन और दुग्ध व्यवसाय को अपनाने की सलाह भी उन्होंने किसानों को दी। इस दौरान अध्यक्ष मण्डी छोटेलाल कोल, अध्यक्ष जनपद पंचायत रीवा के.पी.त्रिपाठी, पूर्व मण्डी अध्यक्ष राम सिंह, सुभाष पांडे और सचिव मण्डी अरिमर्दन सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। राघवेन्द्र सिंह ने तकनीकी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बी.डी. कुशवाह के आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *