मुख्यमंत्री श्री चौहान , उर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने केन्द्रीय मंत्री द्वय के साथ सफारी का किया भ्रमण

030416n4

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सतना में विश्व की पहली व्हाईट टाइगर सफारी मुकुन्दपुर का विधिवत लोकार्पण किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री खान एवं इस्पात नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय राज्य मंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण, प्रकाश जावडेकर राज्य शासन के वन मंत्री गौरी शंकर शेजवार, ऊर्जा एवं खनिज साधन, जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, आदिम जाति कल्याण मंत्री ज्ञान सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह तथा सांसद गणेश सिंह सतना, जर्नादन मिश्रा रीवा, श्रीमती रीति पाठक सीधी के साथ व्हाईट टाइगर सफारी का आन्तरिक भ्रमण किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान केन्द्रीय मंत्री द्वय और मत्रिपरिषद के सदस्यों, के साथ बैट्री चलित कार में बैठे। कार की ड्राइविंग सीट प्रदेश के ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने संभाली। मुख्यमंत्री श्री चौहान, केन्द्रीय मंत्री द्वय श्री जावडेकर और श्री तोमर सबसे पहले बंगाल टाइगर के बाडे के समीप गये और उन्होंने बंगाल टाइगर के बाडे में दो पीले बाघ देखे। इसके उपरान्त उन्होंने सफेद बाघ के जोडे राधा और रघु के बाड़े में जाकर बाहर से सफेद शेरों का अवलोकन किया। उस दौरान नर सफेद बाघ रघु चहलकदमी करता नजर आया जैसे ही उसकी नजर बाडे में पेड पर चढे बन्दर पर पडी उसने बन्दर को खदेड लिया और स्वयं भी पेड पर चढने का प्रयास करने लगा। सफेद बाघ की इन अठखेलियों को देखकर मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं मंत्री गणों ने रोमांच जाहिर किया। बाद में मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं अतिथियों ने भालू के जोडे के बाडे का भी निरीक्षण किया। अतिथियों ने बाद में मुकुन्दपुर व्हाईट टाइगर सफारी की बन्द विशेष बस में बैठकर टाइगर सफारी का भ्रमण कर व्हाईट टाइग्रेस विन्ध्या के दीदार किये।

इस दौरान विन्ध्या अतिथियों को ले जा रही विशेष बस के करीब से गुजरी जहाँ थोडी देर बस को रोक कर विन्ध्या के दीदार किये। व्हाईट टाइगर सफारी के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री जी की धर्म पत्नी श्रीमती साधना सिंह, ऊर्जा मंत्री जी की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता शुक्ला के अलावा कमिश्नर रीवा संभाग एस.के.पॉल, आई.जी.डी.श्रीनिवास वर्मा, कलेक्टर सन्तोष मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला, वन संरक्षक आर.बी.शर्मा भी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *