विमुद्रीकरण और जीएसटी भारत में आर्थिक सुधार के ऐतिहासिक प्रयास: आईएमएफ
अर्थव्यवस्था में मज़बूती और तेज़ विकास दर के लिए भारत द्वारा उठाए गए क़दमों की विश्व भर में प्रशंसा हो रही है। इस कड़ी में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी भारत की पीठ थपथपाई है।
आईएमएफ़ की अध्यक्ष क्रिस्टीन लैगार्ड कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मज़बूत रास्ते पर बढ़ रही है। लैगार्ड ने पिछले कुछ वर्षों में उठाए गए ढांचागत सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि विमुद्रीकरण और जीएसटी ऐतिहासिक कदम हैं।
Facebook Comments