कर्नाटक विधानसभा चुनाव भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही है शुक्रवार को भाजपा ने राज्य मे अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में 59 नये नाम हैं और एक उम्मीदवारी में परिवर्तन किया गया है।
SC के लिये आरक्षित कोलार गोल्ड फील्ड से नयी उम्मीदवार एस अश्विनी होंगी। इसके साथ ही चामुंडेश्वरी में बीजेपी ने सिद्धारमैया के खिलाफ गोपाल राव को मैदान में उतारा है। वहीं जेडीएस से जी टी देवेगौडा यहां पर उम्मीदवार होंगे।
जनतादल-एस ने भी 56 उम्मीदवारों के नाम के साथ अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है।
कांग्रेस कर्नाटक की मुख्य लड़ाई में नज़र आ रही है लेकिन अन्य क्षेत्रीय दलों की भूमिका को नज़र अंदाज नही किया जा सकता जो इन दलों का खेल बिगाड़ने की भरपूर कोशिश कर रहे है। गौरतलब है कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिये 12 मई को मतदान होगा जबकि 15 मई को वोटों की गिनती होगी।