स्वच्छता के कार्य में हर व्यक्ति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे – उद्योग मंत्री

स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा विशेष जागरूकता एवं श्रमदान पखवाड़ा का समापन समारोह मेडिकल कालेज आडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्र, महापौर ममता गुप्ता, कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक, एसपी ललित शाक्यवार, नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार सुमन, जिला पंचायत सीईओ मयंक अग्रवाल, पार्षदगण सहित संबंधित अधिकारी व बड़ी संख्या में जिले भर से आये स्वच्छता प्रेरक और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
स्वच्छता पखवाड़ा के समापन समारोह में उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर आज हम सभी स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ मना रहे हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वच्छता का कार्य जन आंदोलन का रूप ले चुका है। अब हर व्यक्ति घर, गली, मोहल्ला व शहर की साफ-सफाई में ध्यान दे रहा है। स्वच्छता पखवाड़ा जैसे आयोजन लोगों को स्वच्छता से जोड़ने व प्रेरित करने के उद्देश्य से ही किये जा रहे हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि यह कचरा जो समस्या बना हुआ है आने वाले दिनों में इसी कचरे से बिजली बनायी जायेगी। इसलिये लोग अपने घरों का कचरा इधर-उधर न डालकर कचरा लेने आने वाले वाहन को दें, शहर अपने आप ही साफ हो जायेगा। उन्होंने लोगों से शौचालय का निर्माण कराने का आह्वान करते हुये कहा कि इसके उपयोग से बीमारियों से बचा जा सकता है।
उद्योग मंत्री ने लोगों से कहा कि स्वच्छता के कार्य में हर व्यक्ति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे और शहर को साफ-सफाई के मामले में देश को नम्बर एक बनाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचने से और विभिन्न विकास कार्यों में जनता की भागीदारी सुनिश्चित कर आने वाले दिनों में रीवा भी महानगरों की श्रेणी में शामिल होगा। रीवा विकास के मामले में आगे बढ़ा है। यही कारण है कि रीवा में लगने जा रहे विश्व के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट की चर्चा दूसरे देशों में हो रही है।
सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि स्वच्छता सेवा भाव से ही आ सकती है। महात्मा गांधी जी ने जीवन जीने की यह कला दुनिया को सिखाई। कोई भी कार्य सेवा भाव से करने पर वह सरल हो जाता है और उसमें अपेक्षानुरूप परिणाम भी मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति से शौचालय का उपयोग करे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया। महापौर ममता गुप्ता ने कहा कि लोगों ने स्वच्छता को जन आंदोलन के रूप में स्वीकार किया है और इसमें अपनी सहभागिता भी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 से जुड़े और रीवा को नम्बर एक शहर बनाने में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने घरों व दुकानों के आसपास फैले कचरे की सफाई कर ले तो शहर को गंदगी से मुक्त होते देर नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि गंदगी से बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिये आज ही अपने बच्चों के लिये गंदगी को मिटाने का संकल्प करें। कलेक्टर ने रीवा वासियों के लिये प्रयास प्लेटफार्म के प्रारंभ होने की जानकारी दी और बताया कि इस प्लेटफार्म के माध्यम से कोई भी व्यक्ति इससे जुड़कर विभिन्न प्रकार के अभियानों में अपना योगदान दे सकता है। उद्योग मंत्री ने प्रयास नाम के इस प्लेटफार्म का शुभारंभ कर जिला प्रशासन को बधाई दी।
इससे पूर्व नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार सुमन ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के मापदंड बताते हुये इस अभियान में लोगों से जुड़ने का आह्वान किया। इस दौरान स्वच्छता संबंधी चल चित्र व नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से अपने घरों-मोहल्लों आदि को साफ-सुथरा रखने और शौचालय निर्माण व उसके उपयोग के लिये प्रेरित किया गया। इस मौके पर उद्योग मंत्री ने नगर निगम की रीवा अभ्युदय स्मारिका का विमोचन भी किया जिसमें नगर निगम की उपलब्धियां दर्शायी गयी हैं। स्वच्छता संबंधी कार्यों में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों, संगठनों व खुले में शौचमुक्त पंचायतों को प्रशस्ति पत्र, शील्ड और चेक मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रदान किये गये। इससे पूर्व स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी। उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्र सहित अधिकारियों एवं उपस्थित जनसामुदय में इस अवसर पर स्वच्छता श्रमदान भी किया। उद्योग मंत्री सहित अतिथियों ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया।कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन सम्पत्ति अधिकारी अरूण मिश्रा ने किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *