रावण उस युग का राक्षस था और नशा आज के युग का राक्षस है – डॉ रॉबिन गोयल
संकल्प नशा मुक्ति केंद्र रीवा में 15 फ़ीट रावण का पुतला बनाकर दहन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मोहल्ले के रिटायर्ड कर्मचारियों को बुलाकर उन सम्मानित किया गया | ऑन लाइन कार्यक्रम के तहत विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रॉबिन गोयल (मानसिक रोग विशेषज्ञ उपस्थित) रहे |
शिवाकांत अवस्थी ने उपस्थित सभी मोहल्ले वासियों को एकत्र कर संकल्प दिलवाया कि जिस प्रकार आज अंधकार रूपी राक्षस का दहन कर समाज में रोशनी फैलाई है ठीक उसी प्रकार सभी नशेबाज व्यक्तियों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित कर समाज में भी रोशनी से लाएंगे |
संस्था के डायरेक्टर रिवेंद्र अवस्थी ने मोहल्ले के उपस्थित सभी मोहल्ले वासियों का आने पर आभार व्यक्त किया तथा रावण का पुतला बनाने वाले कर्मचारियों और संस्था के मरीजों को धन्यवाद व्यक्त किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किशन दिवेदी ,नीलेश तिवारी, उमेश त्रिपाठी, शिवम, ध्रुव, अरविंद अवस्थी ,नरेंद्र, आदर्श तिवारी, नितेश, सूरज ,आदि का सराहनीय योगदान रहा