पांच एसोसिएट बैंक का एसबीआई में पूर्ण रुप से विलय
इस विलय के बाद अब एसबीआई अपने सहयोगी बैंकों के पुराने चेक को मंजूर नहीं करेगा
भारतीय स्टेट बैंक के पांच सहयोगी बैंक स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावनकोर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और स्टेट बैंक ऑफ मैसूर का विलय आज पूर्ण रुप से प्रभावी हो गया है। केंद्र सरकार ने स्टेट बैंक में पांच सहयोगी बैंकों की मंजूरी फरवरी 2017 में दी थी और महिला बैंक की विलय की मंजूरी मार्च 2017 में दी थी। इन सभी बैंकों के मिलने के बाद स्टेट बैंक की कुल संपत्ति 29 लाख करोड़ रुपये हो गई है।
इस विलय के बाद अब एसबीआई अपने सहयोगी बैंकों के पुराने चेक को मंजूर नहीं करेगा। SBI ने अपने पूर्व सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक के सभी ग्राहकों से अनुरोध किया है वह नए चेकों के लिए आवेदन कर दें। पुरानी चेक बुक और IFSC कोड 30 सितंबर के बाद अमान्य हो जाएंगे।