शिरडी साईं बाबा मंदिर दरबार पहुंचे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शिरडी साईं धाम पहुंचे, साईं बाबा के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री ने पूजा-अर्चना की, साईं बाबा ने साल 1918 में विजय दशमी के दिन समाधि ग्रहण की थी। आज ही के दिन साईं बाबा के समाधि लेने को सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं।
शिरडी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने 475 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया इनमें
शिरडी साईं बाबा मन्दिर में दर्शनार्थियों के लिए शेल्टर या आश्रय स्थल
160 करोड़ रुपये की लागत वाला साईं एजुकेशन कॉम्प्लेक्स और स्पोर्ट्स सेन्टर
साईं नॉलेज पार्क, जिसमें साईं बाबा की ज़िंदगी की झलक डिजिटल स्वरूप में दिखेगी
और
स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 10 मेगावाट का सौर संयंत्र शामिल हैं।
साईं दर्शन बिल्डिंग परियोजना में 12 हॉल होंगे जिनकी क्षमता 18,000 श्रद्धालुओं की होगी।
इसके अलावा प्रधानमंत्री पीएम आवास योजना के तहत 40,000 लाभार्थियों के ई-गृह प्रवेश में भी मौजूद रहें।
साईं बाबा के समाधि ग्रहण के सौ वर्ष पूरे होने पर साईं बाबा संस्थान ने पिछले साल अक्टूबर से शताब्दी वर्ष का आयोजन किया है जिसका शुक्रवार को समापन हो रहा है।