शिक्षा और संस्कार से ही व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास है – राजेन्द्र शुक्ल
गुरूनानक स्कूल के सिल्वर जुबली समारोह में प्रभारी मंत्री
प्रदेश के ऊर्जा खनिज साधन जनसंपर्क मंत्री तथा सतना जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि शिक्षा और संस्कार के समन्वय से ही व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है। विद्यालयो में आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक समारोहो से छात्रो मे संस्कार समाहित होते है। प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल मंगलवार को मैहर के सरना पैलेश मे गुरूनानक मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल के सिल्वर जुबली वार्षिकोत्सव को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी, रविनंदन मिश्रा, विजया चौपडा, सत्यभान सिंह, बालेन्द्र गौतम, कैलाश शर्मा, अशोक चौबे, स्कूल संचालक सतविन्दर सिंह सरना भी उपस्थित थे। वार्षिकोत्सव समारोह में प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने विद्यालय की स्मारिका का विमोचन किया तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओ को सदैव आगे बढने की प्रेरणा देते हुये उन्हे अपनी शुभकामनाए दी। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओ ने आकर्षक रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने छात्र-छात्राओ को पुरूस्कृत किया