25 सार्वजनिक स्थानों पर नि:शुल्क पेयजल व्यवस्था ऊर्जा मंत्री ने किया शुभारंभ
नगर के 25 सार्वजनिक स्थानों पर नि:शुल्क पेयजल व्यवस्था
ऊर्जा मंत्री ने किया शुभारंभ
रीवा 17 अप्रैल 2016. रीवा नगर के प्रमुख 25 स्थानों पर नि:शुल्क शीतल पेयजल व्यवस्था प्याऊ आज से प्रारंभ हुई । स्थानीय सार्इं बाबा मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा, खनिज एवं जन सम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने इसका शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्यासे व्यक्ति को पानी पिलाना परोपकार और मानवता की सेवा है । व्यापारियों व सिंधु समाज की यह पहल सराहनीय है । उन्होंने कहा कि आगामी वर्षा के मौसम में वृक्षारोपण का काम हाथ में लिया जाये जिससे हम अपनी अगली पीढ़ी को हरा- भरा रीवा शहर सौंप कर जायें ।
महापौर ममता गुप्ता ने कहा कि प्याऊं खोलना अपने आप में एक पुण्य कार्य है । समाजसेवी प्रहलाद सिंह ने भी इस पुनीत कार्य की प्रशंसा की । कमलेश सचदेवा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुये कहा कि इन 25 प्याऊ से प्रतिदिन लगभग 15 हजार लोगों की प्यास बुझेगी । ऊर्जा मंत्री ने हेमू कल्याणी चौक, शिल्पी प्लाजा ए तथा बी ब्लाक , पीली कोठी, दीप काम्पलेक्स और कलामंदिर रोड स्थित प्याऊ का शुभारंभ भी इस अवसर पर किया ।