मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को घर जाकर दी जन्म-दिन की बधाई
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटलबिहारी वाजपेयी को आज उनके 92वें जन्म-दिन पर बधाई और शुभ-कामनाएँ दीं। श्री चौहान ने नई दिल्ली में श्री वाजपेयी के निवास जाकर गुलदस्ता, शॉल-श्रीफल भेंट किया और स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की।
श्री चौहान ने श्री वाजपेयी को राजनीति का अजातशत्रु बताया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलकर ही हम प्रदेश का विकास कर रहे हैं। प्रदेश में 26 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस दिवस प्रदेश में अनेक कार्यक्रम किये जायेंगे। श्री वाजपेयी प्रदेश के ही नहीं देश के लाल हैं, वे हरदिल अजीज़ और जनता के दिल में बसते हैं। वे शतायु हों, यही मेरी और प्रदेशवासियों की ओर से ईश्वर से प्रार्थना है। उनसे मिलकर और ऊर्जा प्राप्त कर उनके बताये हुए रास्ते पर चलकर प्रदेश के चहुँमुखी विकास के लिए काम कर रहा हूँ।