हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस समारोह उद्योग मंत्री करेंगे ध्वजारोहण
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के खनिज साधन, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे।
स्थानीय एस.ए.एफ. ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। तदुपरांत प्रातः 9 बजे से 9.02 बजे तक राष्ट्रगान होगा। मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9.02 बजे से 9.08 बजे तक परेड का निरीक्षण करने के उपरांत प्रातः 9.08 बजे से 9.25 बजे तक माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जायेगा। कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्रातः 9.25 से 9.45 बजे तक मार्च पास्ट तथा प्रातः 9.45 बजे से 10 बजे तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीद विधवाओं का मुख्य अतिथि सम्मान करेंगे। समारोह में प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा म.प्र.गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जायेंगी। अंत में प्रातः 11 बजे से 11.15 बजे तक मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कारों का वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम का समापन प्रातः 11.15 बजे आभार प्रदर्शन के साथ होगा।
इसी प्रकार जनपद मुख्यालयों में जनपद अध्यक्ष, पंचायतों में सरपंच द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा और राष्ट्रगान का गायन होगा। इसके साथ ही नगरीय निकायों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं कार्यालयों में प्रातः 8 बजे या इससे पूर्व ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
उद्योग मंत्री बच्चों के साथ विशेष भोज ग्रहण करेंगेः– स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उद्योग मंत्री श्री शुक्ल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 रीवा में प्रातः 11.30 बजे बच्चों के साथ रूचिकर भोज ग्रहण करेंगे। उल्लेखनीय है कि जिले के समस्त शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त विद्यालयों, मदरसों में विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत विशेष भोज में सब्जी, पूरी, खीर अथवा सब्जी-पूरी-हलुआ के साथ लड्डू भी खिलाया जायेगा।
ग्राम सभाओं का होगा आयोजनः- स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त से जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन प्रारंभ होगा। इस हेतु अधिकारियों की ड्युटी लगा दी गयी है।
शासकीय भवनों में रोशनी की जायेगी:– स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों में प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी।
राष्ट्रीय गान प्रतियोगिता का आयोजनः- स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की संध्या 7 बजे से स्थानीय नगर निगम हाल में राष्ट्रीय गान प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें नेत्रहीन विद्यालय सहित शहर के शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देंगे।
फुल ड्रेस रिहर्सल सम्पन्न:- स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आज फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक व पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने परेड की सलामी ली व प्रस्तुत किये जाने वाले कार्यक्रमों का अवलोकन किया।