सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में चिकित्सा सुविधाएं सुदृढ़ की जाय
रीवा 22 सितंबर 2022. पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यहां आने वाले मरीजों के उपचार के लिए व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जाय। अस्पताल में उपचार के लिए आवश्यक मशीनों की व्यवस्था तुरंत की जाय साथ ही चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ की आवश्यकता के अनुरूप विज्ञापन प्रकाशित कर भर्ती करें। उन्होंने कहा कि कार्डियोलॉजी विभाग में आईव्हीयूएस एवं रोटाबेटर मशीन तुरंत क्रय की जाय ताकि ह्मदय रोग के मरीजों का तुरंत इलाज हो सके। उन्हें उपचार के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रिक्त नर्सिंग स्टाफ की तुरंत भर्ती करने के लिए दो दिवस में विज्ञापन प्रकाशित कराया जाय।
बैठक में कमिश्नर श्री अनिल सुचारी, कलेक्टर मनोज पुष्प, डीन डॉ. देवेश पाठक, अधीक्षक डॉ. अवतार सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री सहित चिकित्सक उपस्थित थे।
पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री शुक्ल ने न्यूरो सर्जरी विभाग में पीईएलडी मशीन क्रय करने के लिये प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिये।
कमिश्नर डॉ. अनिल सुचारी ने किडनी ट्रांसप्लांट विभाग में पीआईयू के माध्यम से पार्टीशन कराने के निर्देश दिये और कहा कि तुरंत निर्माण विभाग को कार्यादेश जारी करें। न्यूरो विभाग के लिए मगायी जा रही इंडोस्कोपी मशीन क्रय करने की प्रक्रिया पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि परफ्यूजनिस्ट का पिछले सात माह का वेतन आहरित कराया जाय। हॉस्पिटल के अधीक्षक ने बताया कि परफ्यूजनिस्ट का तीन माह का वेतन उनकी कंपनी हाइडस को भेजा जा चुका है लेकिन कंपनी द्वारा वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हास्पिटल में चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ तथा पैरामेडिकल स्टाफ अच्छे वातावरण में उपचार का कार्य करें इसमें किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति निर्मित न हो। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में सुरक्षा व्यवस्था उच्च स्तर की रखी जाय ताकि कोई भी व्यक्ति हास्पिटल की संपत्तियों को नुकसान न पहुंचा सके।